top of page

अहंकार को धरातल पर रखकर जीना ही मार्दव धर्म है



आज का धर्म उत्तम मार्दव

उल्लसित करने वाले पर्व का आज दूसरा दिन है। इसे मार्दव धर्म कहते हैं। सच्चे शब्दों में इसकी परिभाषा यह है कि स्वयं को छोटा मानकर, सभी से मीठा बोलना, आँखे झुकाकर बात करना। इसमें यह भी ध्यान रखा जाये कि ध्यान डर के कारण, लोभ के कारण, राग के कारण शक्ति नही होने के कारण करना मार्दवता नहीं है। सर्व गुण सम्पन्न होने पर जब दूसरों के प्रति उपकार का भाव आता है वही वास्तो में मार्दवता है । मार्दव धर्म मान कषाय के अभाव में आता है । रावण जैसा शक्तिशाली, ज्ञानी, धनवान अनेक ऋद्धियों का धारण करने वाला, सुन्दर और उत्तम कुल के साथ ही इतना पुण्य शाली था कि आने वाले समय में वह तीर्थंकर होगा पर वह उस भव से अपने अन्हकार के कारण नरक गया और लोक में आज भी उसका नाम सुनते ही लोको के अन्दर उसके प्रति शत्रु का भाव जाग्रत हो जाता है, जबकि वर्तमान के लोगो का उसने कुछ नही बिगाडा पर उसने अहंकार मे आकर एक स्त्री का हरण कर लिए पर उसे स्पर्श तक नही किया पर अहंकार के कारण उसके सारे गुण नष्ट हो गए। आज भी हम उसे जलाते है अपने परिवार मे उसका नाम तक नही रखते हैं। इस धर्म से हमे सीख लेनी चाहिए कि हमारे अन्दर के लोभ, ईर्ष्या, क्रोध, जलनशीलता रुप रावण को निकालकर प्रेम, स्नेह, सहयोग रुप राम को जगह दे तभी मार्दव धर्म हमारे अन्दर प्रवेश कर सकता है। कहा जा सकता है कि सभी तरह के अहंकार को धरातल पर रखकर जीना ही मार्दव धर्म को अपनाना है। आज का जाप - ऊँ ह्रीं उत्तम मार्दव धर्मांगाय नम:

दिनांक 15 सितम्बर,2018

bottom of page