शिक्षण संस्थान - अंबिका प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी स्कूल, (स्थापना वर्ष -1982 ) - एस.एन.नेमीराजय्या हाईस्कूल, (स्थापना वर्ष -1990 ) - श्रेयालम्मा नेमीराजय्या प्री.यूनिवर्सिटी कॉलेज, (स्थापना वर्ष -1995) - बाहुबली पॉलिटेक्नीक कॉलेज - बाहुबली इंजीनियरिंग कॉलेज, (स्थापना वर्ष -1997) - बाहुबली स्कूल ऑफ नर्सिंग, (स्थापना वर्ष - 2001) - अंबिका इंगलिश मीडियम स्कूल, (स्थापना वर्ष -2001) - लौकिक शिक्षा के साथ जैन धर्म, प्राकृत भाषा आदि के लिए श्रुतकेवली एज्युकेशन ट्रस्ट की स्थापना की गई है। जिसके अंतर्गत गोम्मटेश्वर विद्यापीठ, ब्रह्मचर्य आश्रम का संचालन हो रहा है। - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्राकृत एवं रिसर्च सेंटर ( स्थापना वर्ष -1993 ) - प्राकृत वन एवं प्राकृत भाषा प्रशिक्षण संस्थान भी यहां है। चिकित्सा संस्थान आयुर्वेद चिकित्सालय वैद्यकीय परीक्षा प्रयोगशाला एक्स-रे घटक मोबाइल चिकित्सालय बाहुबली शिशु चिकित्सालय पूनमचंद्र नेत्र चिकित्सालय पैथोलॉजी दंत चिकित्सालय साहित्यक सम्मान प्राकृत ज्ञान भारती प्रशस्ति - श्री गोम्मटेश्वर पुरस्कार - श्री गोम्मटेश्वर विद्यापीठ सांस्कृतिक पुरस्कार - प्रतिवर्ष कन्नड़ साहित्य सम्मेलन यहां का जैन साहित्य संस्थान आयोजित करता है। - चामुंडराय प्रशस्ति - अहिंसा धर्म सम्मेलन - चंद्रगिरि चिक्कबेट्टा महोत्सव - अक्षर कलश योजना के अन्तर्गत 108 ग्रंथों के प्रकाशन का कार्य प्रगति पर है। - पंडित भवन का शिलान्यास किया जा चुका है। समाज सेवा - जैन विद्यार्थी निलय में नि:शुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था है। - सर्व समाज के लिए सहाय धन योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत बड़ों को प्रतिमाह 1100 रुपए एवं बच्चों को 600 रुपए चिकित्सा और पौष्टिक भोजन के लिए दिए जाते हैं। - जैन श्रावक वृद्धाश्रम। [if !supportLineBreakNewLine] [endif]